#SapnaChaudhary #HaryanviDancer #FIR
मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस फेम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ हरियाणा के पलवल में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। केस में उनके भाई करण व मां नीलम का भी नाम शामिल है। सपना की भाभी ने ननद सपना चौधरी सहित सास व पति पर छूछक (शगुन) में क्रेटा कार मांगने का आरोप लगाया है।